परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन
समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन नागरिकों की सुविधा को
ध्यान में रखते हुए समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन की
नवीन ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की गयी है |
परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन कराने की प्रक्रिया :
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के सचिव और नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी द्वारा
परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन के आवेदन को पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्ट किया
जावेगा स्थानीय निकाय द्वारा उपरोक्त संशोधन के आवेदन को सत्यापित किया जायेगा. सत्यापन
किये जाने के उपरांत अगले कार्य दिवस समग्र पोर्टल पर संसोधित जानकारी प्रदर्शित होने
लगेगी.
निम्नलिखित जानकारी का संशोधन किया जा सकेगा:
सदस्य के नाम में संशोधन (Spelling Mistakes) जन्मतिथि (DOB) में संशोधन लिंग (Gender)
संशोधन |