पंजीकृत परिवार

2,44,51,506

पंजीकृत सदस्य

पंजीकृत पुरुष

पंजीकृत महिलाएँ


समग्र

मध्यप्रदेश शासन ''सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय'' के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक संवर्ग के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है।
योजनाओं का क्रियान्‍वयन विभिन्‍न-विभिन्‍न विभागों द्वारा किया जा रहा था किंतु किसी भी विभाग के पास उक्‍त योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन उपलब्‍ध नहीं था इस कारण विभागों के पास अपने हितग्राहियों की अद्यतन जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्‍वयन में पारदर्शिता नहीं थी। एक हितग्राही एक समय में ही एक साथ एक से अधिक विभागों की योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करता था जिसकी जानकारी संबंधित विभागों के पास नहीं होती हैं।

नई सुविधाएँ

गतिविधियाँ

-नए परिवार का पंजीयन
-नए सदस्य का पंजीयन
-नवजात शिशु का पंजीयन
-मृत्यु का पंजीयन
-विवाह का पंजीयन
-त्रुटीपूर्ण/डुप्लीकेट
-परिवार को पोर्टल से हटाना
-सदस्य को पोर्टल से हटाना

परिवार प्रोफ़ाइल अपडेशन

-विस्थापन
-विलय
-विभाजन
-पते का परिवर्तन
-श्रेणी का परिवर्तन
-जाति कोड का परिवर्तन
-धर्म का अपडेशन

सदस्य प्रोफ़ाइल अपडेशन

-नाम एवं उपनाम
-माता-पिता
-वैवाहिक स्थिति
-पति/ पत्नि
-जन्म दिनाँक
-आधार कार्ड
-मोबाइल नंबर

Alert! : इस पोर्टल पर किए जाने वाले समस्त कार्यो का विवरण सुरक्षित रखा जा रहा है जैसे जानकारी प्रविष्ट करने वाले यूजर का नाम, IP Address आदि। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रविष्ट करने पर आईटी एक्ट के तहत सख़्त कार्यवाही की जावेगी । .