1.

एसपीआर पोर्टल के सभी उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि "परिवार प्रवासन (माइग्रेशन) हेतु अनुरोध " की एक नवीन प्रक्रिया, समग्र पोर्टल
https://samagra.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उपयोगकर्ता विस्तृत प्रक्रिया के लिए कृपया यहां
क्लिक करें, और SOP देखने के लिए
क्लिक करें करें।
2.

एसपीआर पोर्टल के सभी ग्राम पंचायत और वार्ड उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि एक नई प्रक्रिया
"मोबाइल नंबर डिलिंक" लागू कर दी गई है। जीपी/वार्ड उपयोगकर्ता विस्तृत प्रक्रिया के लिए कृपया यहां
क्लिक करें।
3.

एसपीआर पोर्टल के सभी ग्राम पंचायत और वार्ड उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि
"वैवाहिक स्थिति अद्यतन हेतु" विस्तृत प्रक्रिया के लिए कृपया यहां
क्लिक करें।
4. UIDAI की नवीन गाइडलाईन अनुसार अब ekyc डेटा अंर्तगत जन्म तिथि (DOB) साझा करना बंद कर दिया गया है, इसलिए समग्र पोर्टल पर नवीन व्यवस्था करते हुए समस्त आधार eKYC युक्त प्रक्रियाओं में जन्म तिथि (DOB) दर्ज करने एवं जन्म तिथि (DOB) से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों की सूची हेतु यहाँ
क्लिक करें।
5. समस्त ग्राम पंचायत/वार्ड, निकाय उपयोगकर्ताओं से अपेक्षित है की जन्म तिथि (DOB) के दस्तावेज़ को ध्यानपूर्वक जांच कर ही प्रकरण पर निर्णय / कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
6. आधार ई-केवाईसी बायोमेट्रिक के माध्यम से किए जाने हेतु UIDAI के निर्देशानुसार L0 मशीनों का उपयोग बंद कर नवीन L1 मशीनों का उपयोग किया जाना है।
नवीन L1 मशीनों की सूची देखने हेतु UIDAI के दिए हुए लिंक पर
क्लिक करें।
7. एसपीआर पोर्टल के सभी ग्राम पंचायत और वार्ड उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि एक नई प्रणाली लागू की जा रही है जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड की उपयोगकर्ता आईडी (user id ) 90 दिवस तक के लिए सक्रिय रहेगी और 91वें दिन उनकी आईडी निष्क्रिय कर दी जाएगी। उपयोगकर्ता को अपने संबंधित स्थानीय निकाय में जाकर ईकेवाईसी करने के उपरांत उपयोगकर्ता आईडी को फिर से सक्रिय कराया जा सकेगा।
जीपी/वार्ड उपयोगकर्ता आईडी को पुनः सक्रिय करने की विस्तृत प्रक्रिया के लिए कृपया यहाँ
क्लिक करें ।
8. आपको सूचित किया जाता है कि समग्र / SPR पोर्टल पर नागरिक को मृत घोषित करने एवं त्रुटिवश मृत घोषित समग्र आईडी को रिकवर किए जाने की नवीन प्रक्रिया लागू की गई है | समस्त जिला अधिकारी, निकाय (ग्रामीण/शहरी), ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी से अनुरोध है कि निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विस्तृत प्रक्रिया एवं परिपत्र देखने हेतु यहाँ
क्लिक करें । एवं यूजर मैन्युअल देखने हेतु यहाँ
क्लिक करें।
9. एसपीआर पोर्टल के सभी स्थानीय निकाय उपयोगकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि SPR पोर्टल पर नवीन व्यवस्था लागू की जा रही है जिसमें प्रत्येक स्थानीय निकाय (नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका/जनपद पंचायत) को प्रथम बार लॉगिन करने पर निकाय के नियम अनुसार अधिकृत अधिकारी की जानकारी प्रविष्ट करना अनिवार्य कर दिया गया हैं। समस्त अधिकारियों से अनुरोध है कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर समस्त जानकारी दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए | यूजर मैन्युअल देखने हेतु यहाँ
क्लिक करें।