परिवार पंजीयन

2,40,36,929

सदस्य पंजीयन

10,46,12,278

पुरुष पंजीयन

5,27,96,591

महिला पंजीयन

5,17,88,742

समग्र

मध्यप्रदेश शासन ''सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय'' के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, निःशक्तजनों, श्रमिक संवर्ग के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है।
योजनाओं का क्रियान्‍वयन विभिन्‍न-विभिन्‍न विभागों द्वारा किया जा रहा था किंतु किसी भी विभाग के पास उक्‍त योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन उपलब्‍ध नहीं था इस कारण विभागों के पास अपने हितग्राहियों की अद्यतन जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्‍वयन में पारदर्शिता नहीं थी। एक हितग्राही एक समय में ही एक साथ एक से अधिक विभागों की योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करता था जिसकी जानकारी संबंधित विभागों के पास नहीं होती हैं।

परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन

समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समग्र डाटाबेस में परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन की नवीन ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की गयी है |

परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन कराने की प्रक्रिया :
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के सचिव और नगरीय निकायों में वार्ड प्रभारी द्वारा परिवार एवं सदस्यों की जानकारी मे संशोधन के आवेदन को पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्ट किया जावेगा स्थानीय निकाय द्वारा उपरोक्त संशोधन के आवेदन को सत्यापित किया जायेगा. सत्यापन किये जाने के उपरांत अगले कार्य दिवस समग्र पोर्टल पर संसोधित जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी.
निम्नलिखित जानकारी का संशोधन किया जा सकेगा:
सदस्य के नाम में संशोधन (Spelling Mistakes) जन्मतिथि (DOB) में संशोधन लिंग (Gender) संशोधन |

गतिविधियाँ

-नए परिवार का पंजीयन
-नए सदस्य का पंजीयन
-नवजात शिशु का पंजीयन
-मृत्यु का पंजीयन
-विवाह का पंजीयन
-त्रुटीपूर्ण/डुप्लीकेट
-परिवार को पोर्टल से हटाना
-सदस्य को पोर्टल से हटाना

परिवार प्रोफ़ाइल अपडेशन

-विस्थापन
-विलय
-विभाजन
-पते का परिवर्तन
-श्रेणी का परिवर्तन
-जाति कोड का परिवर्तन
-धर्म का अपडेशन

सदस्य प्रोफ़ाइल अपडेशन

-नाम एवं उपनाम
-माता-पिता
-वैवाहिक स्थिति
-पति/ पत्नि
-जन्म दिनाँक
-आधार कार्ड
-मोबाइल नंबर

Alert! : इस पोर्टल पर किए जाने वाले समस्त कार्यो का विवरण सुरक्षित रखा जा रहा है जैसे जानकारी प्रविष्ट करने वाले यूजर का नाम, IP Address आदि। किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रविष्ट करने पर आईटी एक्ट के तहत सख़्त कार्यवाही की जावेगी । .